रियासत ए-जुब्बल खेल, पर्यावरण एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित रॉयल जुब्बलियन प्रो वॉलीबाल लीग के तृतीय संस्करण की विजेता बनी बनी छाजपुर वाली ब्लास्टर टीम। टीम के मेंटर यशवन्त शर्मा ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए श्रेय सभी खिलाडिय़ों को दिया, पिछले संस्करण की असफलता को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की।
वंही लीग के तृतीय संस्करण की उपविजेता रही शुराचली लायंस टीम। फाइनल मुकाबले में शुराचली की टीम तीन के मुकाबले एक सेट से छाजपुर से हार गई। शुराचली की ओर से सुनील, सुमित और कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम के लिबरो अक्षय कपटा को बेस्ट लिबरो चुना गया। टीम को उप विजेता रहने पर हार्दिक बधाई ।