shurauch.com

Welcome to Shurauch.com

शिमला। सेंट बीडस कॉलेज शिमला की एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर आईवी भेतान का चयन NCC के यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूनाइटेड किंगडम के लिए हुआ है। 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के कमान अधिकारी व सेंट बेड्स कॉलेज में एनसीसी यूनिट की एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता ठाकुर ने कहा कि कैडेट आईवी भेतान भारत से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेगी।आईवी भेतान महिला वर्ग में पूरे निदेशालय से एकमात्र एनसीसी कैडेट है जिसका प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में सफल होने के पश्चात प्रतिष्ठित युथ एक्सचेंज प्रोग्राम (YEP) में भाग लेने के लिए चयन हुआ है। इस प्रोग्राम में पुरष वर्ग में भी भारत के अन्य एनसीसी निदेशालयों से मेधावी कैडेट्स का चयन हुआ है, भेतान इस जून महीने
में एनसीसी कैम्प दिल्ली से आगामी प्रशिक्षण लेकर अगस्त में एनसीसी टीम के साथ यूनाइटेड किंगडम के लिए रवाना होंगी। कैडेट आईवी भेतान बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और मूल रूप से शिमला ज़िला के तहसील रोहड़ू के डोडरा क्वार के धंधरवाडी ग्राम की निवासी हैं। आईवी भेतान रिपब्लिक-डे कैंप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।

कमान अधिकारी कर्नल डी.आर. गार्गी ने बताया कि एनसीसी का युथ एक्सचेंज प्रोग्राम एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी व सम्मानित कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक समझ, नेतृत्व विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है। कर्नल गार्गी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए कैडेट आईवी भेतान का चयन उनके असाधारण समर्पण, प्रतिबद्धता और अपनी एनसीसी यूनिट में व सेंट बेड्स कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है। गार्गी ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम में इस प्रोग्राम के दौरान कैडेट आईवी भेटन को विभिन्न देशों के विभिन्न पृष्ठभूमि के युवा साथियों से भेंट व संवाद करने, अपने
देश-प्रदेश की अनूठी समृद्ध संस्कृति का साझा करना और यूनाइटेड किंगडम की विरासत और संस्कृतियों के बारे जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे युथ कार्यक्रम युवाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक सौहार्दपूर्ण सामंजस्य स्थापित करने व सांस्कृतिक मूल्यों का आदान-प्रदान करने की समझ विकसित होती है। कैडेट आईवी भेतान दस से बारह दिन यूनाइटेड किंगडम में बिताएगी और वहां इंटरैक्टिव कार्यशालाओं, सांस्कृतिक-यात्रा, अंतर -संस्कृति संवाद को बढ़ावा देना, सामुदायिक सेवा परियोजनाओं व अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ कई गतिविधियों में भाग लेकर भारत, हिमाचल बल्कि सेंट बेड्स कॉलेज और 7 एचपी एनसीसी शिमला के लिए एक राजदूत के रूप में भी काम करेगी। कैडेट आईवी भेतान का चयन होने पर सेंट बेड्स कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मौली अब्राहम, एनसीसी प्रभारी डॉ.श्वेता, प्राध्याकों और 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के कमान अधिकारी कर्नल डी.आर.गार्गी ने खुशी जाहिर करते हुए हार्दिक बधाई दी है। प्रधानाचार्य प्रो. मौली अब्राहम ने कहा कि एनसीसी कैडेट आईवी भेतान की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सेंट बेड्स कॉलेज शिमला और 7 एचपी (आई) कंपनी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला के कमान अधिकारी कर्नल डी. आर. गार्गी, प्रशिक्षकों व प्रशिक्षण अधिकारियों और कॉलेज के प्राध्याकों को उनके समर्पण और मार्गदर्शन को श्रेय दिया जाता है।

By Vikrant Chouhan

© Copyright 2023, Shurauch - All Rights Reserved | designed by DG9

© Copyright 2023, Shurauch - All Rights Reserved | designed by DG9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *